वाराणसीः मालगाड़ी के खुले गेट से फुट ओवरब्रिज का पिलट टूटा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला

वाराणसीः मालगाड़ी के खुले गेट से फुट ओवरब्रिज का पिलट टूटा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला


वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम मालगाड़ी के खुले गेट से टकराकर फुट ओवरब्रिज का पिलर जमीन से उखड़ गया। घटना के तत्काल बाद उस रूट पर आने वाली राजधानी, महामना समेत अन्य ट्रेनों को रोक दिया गया। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर वाराणसी से ही गाजीपुर होते हुए जौनपुर के लिए रवाना किया गया। एक ट्रेन को रद कर दिया गया और 12 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।  


बताया जाता है कि मुरादाबाद मंडल के रोजा से कोयला ढोने वाली खाली मालगाड़ी मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) के लिए निकली थी। वाराणसी आते समय शाम करीब पौने सात बजे बाबतपुर स्टेशन पर मालगाड़ी का गेट अचानक खुल गया। स्टेशन पर दो प्लेटफार्म को पार करने के लिए बने फुट ओवरब्रिज के पिलर से मालगाड़ी का गेट टकरा गया। भीषण आवाज के साथ हुए हादसे से अफरातफरी मच गई।